जमशेदपुर, 5 मार्च 2024 आज आर वी एस अकादमी , मानगो, जमशेदपुर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया । इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र में मतदान करने की जागरूकता फैलाना था और इसका विषय था मेरा पहला वोट मेरे देश के लिए। सेमिनार के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बिंदा सिंह जी एवं विद्यालय प्राचार्या श्रीमती वीशा मोहिन्द्रा मौजूद थे। श्री बिंदा सिंह जी ने बताया की लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण कार्य है और मध्यम वर्ग के परिवारों का टैक्स मतदान की व्यय की गई राशि में से खर्च होता है उन्होने युवा मतदाता जो पहली बार वोट करेंगे उनको यह समझाया की वह मतदान करते समय अपने विवेक और बुद्धिमता का उपयोग करें ताकि वह अच्छे उम्मीदवार का चयन कर सके । सेमिनार में प्राचार्या श्रीमती वीशा मोहिन्द्रा ने बताया की मतदान एक लोकतंत्र के महत्वपूर्ण अंग है और हर नागरिक का यह दायित्व होता है । कि वह मतदान करें और अपनी आवाज को सुनाएँ । उन्होने विद्यार्थियों को समाज में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया और उन्हे मतदान के महत्व को समझाने कि अपील कि। उन्होने बच्चों को लोकतंत्र के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हे अपने पहले मतदान का महत्व समझाया। उन्होने कहा कि युवापीढ़ी का सकारात्मक योगदान लोकतंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण है। इस सेमिनार में विद्यार्थियों ने अपने विचार और अनुभव साझा किए और मतदान करने के महत्व को समझाने का संदेश दिया। इस सेमिनार ने लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का कम किया और एक जागरूक समाज के निर्माण में महत्वपूर्णभूमिका निभाई ।