30 जनवरी 2020 , गुरुवार को आर . वी. एस . एकाडमी के प्रेक्षागृह में विद्यादायिनी माता सरस्वती की पूजा हर्षोल्लासपूर्ण

एवं भक्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई ,जिसमे विद्यार्थियों , शिक्षक –शिक्षिकाओं एवं विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने बड़ी श्रद्धा एवं उमंग से भाग लिया ।

गुरुवार को नियत समय पर सभी विद्यार्थी विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा – अर्चना के लिए उपस्थित हुए। अनेक विद्यार्थियों ने पूजा स्थल की सजावट का कार्य किया ,उन्होंने रंगोली भी  बनाई । वेदमंत्रों के पाठ के साथ विधिपूर्वक विज्ञ पंडित के द्वारा पूजन कार्य सम्पन्न हुआ , तत्पश्चात सभी ने आरती गाया एवं हवन – कार्य भी सम्पन्न हुआ । इसके बाद सभी के बीच प्रसाद – वितरण किया गाया । इस प्रकार अत्यंत हर्षोल्लास एवं समारोहपूर्वक सरस्वती पूजा का त्योहार मनाया गाया ।

©2025 RVS ACADEMY JAMSHEDPUR. 

CONTACT US

We're not around right now. But you can send us an email and we'll get back to you, asap.

Sending
Online Fee Payment

Log in with your credentials

Forgot your details?