स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ मस्तिष्क का होना अति आवश्यक है। जिसकी पूर्ति खेलकूद के द्वारा ही संभव है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए 16 दिसम्बर (2017) को आर. वी. एस अकादेमी के मैदान मे 17वां वार्षिक खेलकूदद समारोह बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार डी.सी (पूर्वी सिंहभूम) तथा विशिष्ट अतिथि श्री सौरभ कुमार सिन्हा, ए. डी. सी. ( पूर्वी सिंहभूम) जमशेदपुर, विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष श्री बिंदा सिंह, सचिव व बी.जे.पी नेता श्री भरत सिंह, कार्यकारी सदस्य श्री शत्रुघन सिंह, श्री शक्ति सिंह तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वी। छाया दास, उप प्राचार्या श्रीमती मिताली रॉय चौधुरी एवं काफी संख्या मे अभिभावकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा आकाश मे रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर एवं मशाल जलाकर किया गया। जलती मशाल को धावक अभिषेक सिंह तथा धाविका सारिका सुमन ने मैदान का चक्कर लगाकर उसे मंच पर स्थापित किया। इसके बाद खेल के नियमों के पालन हेतु छात्र- छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया। तत्पश्चात विद्यालय के चारो हाउस – रोज़, वायलेट, सनफ़्लावर एवं एस्टर द्वारा बेहतरीन मार्च पास्ट किया गया जिसे निरीक्षणकिया निर्णायक दल ने।
इसके पश्चात विद्यालय के तीसरी , चौथी एवं पाँचवी कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा “यूनिटी इन डाइभरसिटी” यानि ” अनेकता मे एकता ” पर आधारित बहुत ही सुंदर ड्रिल की प्रस्तुति की गई जिसके द्वारा एक सही संदेश लोगों को दिया गया।
तत्पश्चात शुरू हुआ खेल- कूद के कार्यक्रम जो कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवी के छात्र- छात्राओं ने रोचक बनाकर प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।
इस अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि ने समारोह की सराहना करते हुए कहा की आज के दौर मे सभी नेट और गूगल से जुड़े हुई है। मोबाइल की भी बहुत आदत हो गई है आम जिंदगी मे , लेकिन इन सब के बावजूद हमे मैदान मे शारीरिक उन्नति एवं विकास के लिए खेलना जरूरी है ।
इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट बॉलिंग के कोच और असम क्रिकेट के निर्देशक श्री वेंकटेश और आइ. पी. एल खिलारी तथा झारखंड रणजी के कप्तान श्री सौरभ तिवारी ने इस खेलकूद समारोह मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनका हौसला बढाया। विद्यार्थी क्रिकेटर सौरभ तिवारी को अपने बीच देखकर काफी खुश थे।
कार्यक्रम के अंत मे समापन समारोह के अतिथि श्री प्रभात कुमार , सिटी एस. पी, जमशेदपुर ने सभी प्रतिभागी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
पुरस्कृत विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार है:-
Cup, Prize & Shield Distribution
1. Best Athlete Jr. Boys
2. Best Athlete Jr. Girls SWETA KUMARI (ROSE, VI A)
3. Best Athlete Sr. Boys
4. Best Athlete Sr. Girls ANKITA KUMARI (VOILET, IX A)
5. Best Athlete Sup. Sr. Boys
6. Best Athlete Sup. Sr. Girls MONIKA TUDU(VIOLET, XI B)
7. Best March Past
2nd ASTER HOUSE
3rd ROSE HOUSE
8. Best Discipline
9. Best Captain
10. Over All Champion Runner Aster House
11. Over All Champion Winner Violet House