दिनांक 22.06.18 को डिमना रोड स्थित आर. वी. एस. एकेडमी के प्रेक्षागृह में “फ्रेशर्स वेलकम” समारोहबड़ी धूमधाम से मनाया गया । इसके आयोजन में बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष श्री बिंदा सिंह ने दीप-प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उनके साथ श्री भरत सिंह, श्री शत्रुघ्न सिंह, श्री शक्ति सिंह विद्यालय की प्राचार्याश्रीमती छाया दास , उप-प्राचार्या श्रीमती मिताली राय चौधरी, शिक्षक-शिक्षिका समन्वयक(coordinator)श्रीमती शालिनी कुमार भी उपस्थित थीं । दीप-प्रज्वलन के बाद स्वागत –गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कियागया । बारहवीं के छात्र अंकित आनंद तथा ऋचा कुमारी के एकल गीत और रंगारंग भांगड़ा नृत्य ने दर्शकों को खूब झुमाया । इसी तरह हिन्दी नाटक ने भी सबका खूब मनोरंजन किया ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पूर्व प्राचार्या श्रीमती छाया दास ने स्वागत भाषण दिया । बारहवीं के छात्र मिलिंद ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच में नवागंतुक विद्यार्थियों को कई मनोरंजक खेल भी खेलाए । इन खेलोंमें जीत कर जो विद्यार्थी प्रश्नोत्तर राउंड में पहुंचे,उनसे प्रशासन कमिटी के सदस्योंने एवं श्रीमती रीता झा तथा श्रीमती शालिनी कुमार ने प्रश्न पूछे ।विद्यार्थियों द्वारा सबसे सटीक उत्तर देने के आधार पर विजेताओं का चुनाव किया गया और श्री सोर्जो बनर्जी को” मिस्टर फ्रेशर” तथा सुश्री गुंजन कौर को “मिस फ्रेशर्स” चुना गया । कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को लंच पैकेट दिए गए।

©2025 RVS ACADEMY JAMSHEDPUR. 

CONTACT US

We're not around right now. But you can send us an email and we'll get back to you, asap.

Sending
Online Fee Payment

Log in with your credentials

Forgot your details?