19 दिसंबर 2017 को डिमना रोड स्थित आर. वी. एस अकादेमी मे ब्रिटिश काउंसिल, कोलकाता द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यालयों मे अपनी पहुँच बनाना था। इस कार्यशाला मे शहर केअनेक विद्यालयों के
प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जिनमें प्रमुख थे – 1) डी. बी.एम. एस , कदमा 2) चिन्मय विद्यालय 3) ज़ेवियर पब्लिक स्कूल 4) साउथ पॉइंट स्कूल 5) गायत्री शिक्षा निकेतन 6) ज़ेवियर स्कूल, गमहरिया 7) ग्रीनफ़ील्ड स्कूल, कदमा और मॉर्निंग स्टार स्कूल।
ब्रिटिश काउंसिल द्वारा वैश्वीकरण एवं आपसी सामंजस्य कायम करने, सामाजिक आर्थिक क्षेत्र मे बढ़ावा देने, पठन – पाठन, रोजगार तथा शिक्षितों को आत्मा निर्भर बनाने की दिशा मे निरंतर प्रयास किया जा रहा है। काउंसिल के द्वारा इसके सदस्य विद्यालयों को
वैश्वीकरण और सांस्कृतिक एकता कायम करने के लिए भी निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है।